विवि शिक्षक मिले वीसी से, फिर मिला आश्वासन (तसवीर सुनील गुप्ता की)
मुख्य संवाददातारांची : रांची विवि के शिक्षक सोमवार को कुलपति डॉ एलएन भगत से मिले. शिक्षकों ने कुलपति को अपनी समस्याएं बतायीं. शिक्षकों ने कहा कि हर बार आश्वासन दिया जाता है, लेकिन कुछ काम नहीं होता है. कुलपति ने आज फिर शिक्षकों को आश्वासन दिया कि सभी लंबित मांगें जनवरी 2015 में निबटा दिया […]
मुख्य संवाददातारांची : रांची विवि के शिक्षक सोमवार को कुलपति डॉ एलएन भगत से मिले. शिक्षकों ने कुलपति को अपनी समस्याएं बतायीं. शिक्षकों ने कहा कि हर बार आश्वासन दिया जाता है, लेकिन कुछ काम नहीं होता है. कुलपति ने आज फिर शिक्षकों को आश्वासन दिया कि सभी लंबित मांगें जनवरी 2015 में निबटा दिया जायेगा. 2008 बैच के व्याख्याताओं की सेवा संपुष्टि एवं एजीपी देने की कार्रवाई अंतिम चरण में है. इसी महीने इसे निबटा दिया जायेगा. कुलपति ने कहा कि जनजातीय व क्षेत्रीय चरण के प्रोन्नति के मामले में उचित रास्ता निकाला जायेगा. कुलपति ने कहा कि रजिस्ट्रार के अनुपस्थित रहने के कारण अन्य जानकारियां नहीं दे पा रहे हैं. शिक्षकों ने कहा कि विवि की यह नैतिक जिम्मेवारी है कि हम शिक्षकों को पठन-पाठन छोड़ कर सचिवालय दौड़ने या सड़कों पर उतरने के लिए बाध्य नहीं करे. कुलपति से मिलने वालों में डॉ अजय मलकानी, डॉ हरिओम पांडेय, डॉ तेज कौर, डॉ एलके कुंदन, डॉ कंजीव लोचन, डॉ सुधा उपाध्याय, डॉ धीरेंद्र त्रिपाठी, डॉ अनिल पांडेय, डॉ सुनील झा, प्रो आनंद कुमार ठाकुर, डॉ अनुराग त्रिपाठी, डॉ मदन चौबे, डॉ धनंजय, डॉ बी द्विवेदी सहित लगभग 40 शिक्षक उपस्थित थे.