एमसीआइ के मापदंड को लेकर बैठक (पढ़ कर लगायें)

वरीय संवाददाता रांचीस्वास्थ्य सचिव के विद्यासागर की अध्यक्षता में सोमवार को सभी मेडिकल कॉलेजों के प्राचार्यों की बैठक हुई. इसमें मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया (एमसीआइ) के मापदंडों को पूरा करने के लिए मेडिकल कॉलेजों में उपलब्ध व जरूरी आधारभूत संरचना, उपकरण व मानव संसाधन पर चर्चा हुई. प्रधान सचिव ने जानना चाहा कि कौन-कौन सा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 12, 2015 10:02 PM

वरीय संवाददाता रांचीस्वास्थ्य सचिव के विद्यासागर की अध्यक्षता में सोमवार को सभी मेडिकल कॉलेजों के प्राचार्यों की बैठक हुई. इसमें मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया (एमसीआइ) के मापदंडों को पूरा करने के लिए मेडिकल कॉलेजों में उपलब्ध व जरूरी आधारभूत संरचना, उपकरण व मानव संसाधन पर चर्चा हुई. प्रधान सचिव ने जानना चाहा कि कौन-कौन सा उपकरण व अन्य सामान खरीदे जा रहे हैं. उनका टेंडर किस तरह हुआ है. जिन चीजों की खरीद हो रही है, उसकी जरूरत है भी या नहीं. रिम्स रांची, एमजीएम जमशेदपुर व पीएमसीएच धनबाद के प्राचार्यों को एमसीआइ के मापदंड पूरा करने के हर संभव प्रयास तेज करने को कहा गया है. सचिव ने कहा कि विभाग उन्हें पूरी मदद करेगा. गौरतलब है कि मापदंड पूरा नहीं किये जाने पर ही झारखंड में मेडिकल (एमबीबीएस) की सीटें केंद्र सरकार ने कम कर दी है.

Next Article

Exit mobile version