बाल समागम को लेकर बैठक
गारू. गारू प्रखंड परिसर स्थित मनरेगा सभागर में बाल समागम आयोजित करने को लेकर प्रखंड प्रमुख मंगल उरांव की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया. बैठक में संकुल व प्रखंड स्तर पर बाल समागम के आयोजन करने के लिए विचार विमर्श किया गया. बीडीओ ने कहा कि बालसमागम चारों संकुल में सुचारू ढंग से […]
गारू. गारू प्रखंड परिसर स्थित मनरेगा सभागर में बाल समागम आयोजित करने को लेकर प्रखंड प्रमुख मंगल उरांव की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया. बैठक में संकुल व प्रखंड स्तर पर बाल समागम के आयोजन करने के लिए विचार विमर्श किया गया. बीडीओ ने कहा कि बालसमागम चारों संकुल में सुचारू ढंग से आयोजत किया जाना चाहिए. कार्यकम में सभी छात्र – छात्राओं के अलावा शिक्षकों की भगीदारी आवश्यक है. प्रखंड स्तर पर 22 व 23 जनवरी को आयोजित बाल समागम में प्रतिभागी छात्र – छात्राओं को ठहरने की व्यवस्था करने का सुझाव बीडीओ ने दिया.२