ममता का हस्तक्षेप, जाधवपुर विवि के कुलपति पद छोड़ेंगे

कोलकाता. जाधवपुर विश्वविद्यालय में पिछले चार माह से चल रही अशांति एवं गतिरोध का सोमवार को पटाक्षेप हो गया, जब पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के हस्तक्षेप के बाद कुलपति अभिजीत चक्रवर्ती ने पद छोड़ने पर सहमति जतायी. ममता ने कहा, मैंने कुलपति से बात की और उन्होंने मुझे सूचित किया कि अशांति चल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 12, 2015 10:02 PM

कोलकाता. जाधवपुर विश्वविद्यालय में पिछले चार माह से चल रही अशांति एवं गतिरोध का सोमवार को पटाक्षेप हो गया, जब पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के हस्तक्षेप के बाद कुलपति अभिजीत चक्रवर्ती ने पद छोड़ने पर सहमति जतायी. ममता ने कहा, मैंने कुलपति से बात की और उन्होंने मुझे सूचित किया कि अशांति चल रही है तथा वह नहीं चाहते कि शैक्षणिक माहौल और दूषित हो. वह शांति चाहते हैं, लिहाजा वह इस्तीफा दे रहे हैं. मुख्यमंत्री ने यह घोषणा विश्वविद्यालय परिसर में आंदोलन कर रहे छात्रों से मुलाकात के दौरान की. उनकी यह मुलाकात पूर्वनिर्धारित नहीं थी.

Next Article

Exit mobile version