सेबी ने ब्रूक्स लैब्स व अन्य पर लगाया जुर्माना
मुंबई. बाजार नियामक सेबी ने सोमवार को ब्रूक्स लेबोरेटरीज तथा इसके पांच शीर्ष कार्यकारियों पर धोखाधड़ीपूर्ण गतिविधियों के आरोप में 11.80 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया. सेबी ने ब्रूक्स लेबोरेटरीज, कंपनी के चेयरमैन अतुल रांछल, प्रबंध निदेशक राजेश महाजन, सीइओ दुर्गाशंकर मैती, मुख्य वित्तीय अधिकारी केतन शाह व कंपनी सचिव परविंदर कौर पर जुर्माना लगाया […]
मुंबई. बाजार नियामक सेबी ने सोमवार को ब्रूक्स लेबोरेटरीज तथा इसके पांच शीर्ष कार्यकारियों पर धोखाधड़ीपूर्ण गतिविधियों के आरोप में 11.80 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया. सेबी ने ब्रूक्स लेबोरेटरीज, कंपनी के चेयरमैन अतुल रांछल, प्रबंध निदेशक राजेश महाजन, सीइओ दुर्गाशंकर मैती, मुख्य वित्तीय अधिकारी केतन शाह व कंपनी सचिव परविंदर कौर पर जुर्माना लगाया है. सेबी के अनुसार, कंपनी तथा इसके वरिष्ठ अधिकारी पेशकश दस्तावेज के गलत खुलासे व आइपीओ से मिले धन के गलत इस्तेमाल आदि के दोषी हैं.