आइटीआइ चोरी करते तीन किशोर गिरफ्तार

संवाददाता,रांची इटकी रोड स्थित आइटीआइ के एवीटीएस से मोटर,कॉपर का तार चोरी करते कर्मचारी व गार्डों ने तीन किशोर चोर को चोरी का सामान के साथ पकड़ा और पंडरा पुलिस के हवाले कर दिया. प्राचार्य जय कांत सिंह ने पुलिस को बुलाया. इस संबंध में आइटीआइ के केयर टेकर जगदीश मेहता ने प्राथमिकी दर्ज करायी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 12, 2015 11:02 PM

संवाददाता,रांची इटकी रोड स्थित आइटीआइ के एवीटीएस से मोटर,कॉपर का तार चोरी करते कर्मचारी व गार्डों ने तीन किशोर चोर को चोरी का सामान के साथ पकड़ा और पंडरा पुलिस के हवाले कर दिया. प्राचार्य जय कांत सिंह ने पुलिस को बुलाया. इस संबंध में आइटीआइ के केयर टेकर जगदीश मेहता ने प्राथमिकी दर्ज करायी है. पंडरा थाना प्रभारी ने बताया कि मंगलवार को उन्हें बाल सुधार गृह भेजा जायेगा. बताया जाता है कि वे तीनों एडवांस वोकेशनल ट्रेनिंग सिस्टम(एवीटीएस) के 40 लाख से अधिक के दो मशीन पैनन उखाड़ कर उसका सारा सामान चोरी कर चुके हैं. आज ऑटो लगाकर चोरी का सामान ले जाने वाले थे. उसी समय पकड़े गये.

Next Article

Exit mobile version