रांची : सरकार ने सोमवार को रांची के रिक्त पड़े पद पर दो आइपीएस की पोस्िंटग कर दी है. तीन महीने से रिक्त पड़े ट्रैफिक एसपी के पद पर सीआइडी के एसपी वाइएस रमेश की तैनाती की गयी है. वाइ एस रमेश 2010 बैच के आइपीएस हैं. रांची में ट्रैफिक व्यवस्था सुधारने के लिए सरकार युवा अधिकारी की जरुरत महसूस कर रही थी. खूंटी एसपी के पद से हटाये गये सुदर्शन मंडल को रांची का ग्रामीण एसपी बनाया गया है. वह करीब एक एक हफ्ते से पदस्थापन की प्रतिक्षा में थे. उल्लेखनीय है कि सरकार रांची शहर के ट्रैफिक व्यवस्था को सुदृढ़ करना चाहती है,इसके लिए हर तरह की कोशिशे कर रही है. ट्रैफिक एसपी का पद रिक्त रहने के कारण रांची पुलिस को दिक्कते आ रही थी.
रमेश ट्रैफिक व सुदर्शन ग्रामीण एसपी बने
रांची : सरकार ने सोमवार को रांची के रिक्त पड़े पद पर दो आइपीएस की पोस्िंटग कर दी है. तीन महीने से रिक्त पड़े ट्रैफिक एसपी के पद पर सीआइडी के एसपी वाइएस रमेश की तैनाती की गयी है. वाइ एस रमेश 2010 बैच के आइपीएस हैं. रांची में ट्रैफिक व्यवस्था सुधारने के लिए सरकार […]
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है