जिला अस्पतालों को मिलेगा प्रमाण पत्र

रांची: केंद्र सरकार सभी जिला अस्पतालों का प्रबंधन दुरुस्त करने का प्रयास कर रही है. इसके लिए अस्पतालों में उपलब्ध स्वास्थ्य सुविधाओं, मानव संसाधन, आधारभूत संरचना व रेकॉर्ड कीपिंग को आधार बना कर इन्हें प्रमाण पत्र निर्गत किया जायेगा. इससे अस्पतालों को बेहतर प्रबंधन के लिए प्रोत्साहन मिलेगा. इससे पहले राज्य सरकार अस्पतालों की रिपोर्ट […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 13, 2015 5:39 AM
रांची: केंद्र सरकार सभी जिला अस्पतालों का प्रबंधन दुरुस्त करने का प्रयास कर रही है. इसके लिए अस्पतालों में उपलब्ध स्वास्थ्य सुविधाओं, मानव संसाधन, आधारभूत संरचना व रेकॉर्ड कीपिंग को आधार बना कर इन्हें प्रमाण पत्र निर्गत किया जायेगा.

इससे अस्पतालों को बेहतर प्रबंधन के लिए प्रोत्साहन मिलेगा. इससे पहले राज्य सरकार अस्पतालों की रिपोर्ट केंद्र को भेजेगी. जिस अस्पताल को 70 फीसदी या अधिक अंक मिलेंगे, उन्हें केंद्र सरकार प्रति बेड पांच हजार रुपये प्रबंधन राशि देगी. वहीं उस अस्पताल के कर्मचारियों को प्रोत्साहन राशि भी दी जायेगी.

इस कार्यक्रम से संबंधित दो दिवसीय कार्यशाला सोमवार से आइपीएच सभागार, नामकुम में शुरू हुई. गुणवत्ता सुधार संबंधी केंद्र सरकार की सलाहकार टीम के डॉ निखिल प्रकाश, डॉ दीपिका शर्मा व डॉ जगजीत सिंह ने प्रतिभागियों को प्रशिक्षण दिया. उप निदेशक स्वास्थ्य सह नोडल पदाधिकारी डॉ तुनुल हेंब्रोम ने भी प्रतिभागियों को संबोधित किया. जिलों के एसीएमओ, जिला अस्पतालों के अधीक्षक, अस्पताल प्रबंधक व विभिन्न जिला आरसीएच पदाधिकारी प्रशिक्षण कार्यक्रम के प्रतिभागी थे.

Next Article

Exit mobile version