17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शहर में कई जगह आज सांझी लोहड़ी

रांची: सांझी लोहड़ी मंगलवार को है. इस दिन राजधानी में कई जगहों पर लोहड़ी जलायी जायेगी और गिद्दा व भांगड़ा का भी आयोजन किया जायेगा. गुरुनानक स्कूल परिसर में जलायी जायेगी लोहड़ी : झारखंड सिख फेडरेशन की ओर से मंगलवार को गुरुनानक स्कूल सभागार परिसर में सांझी लोहड़ी का आयोजन किया जायेगा. यहां शाम सात […]

रांची: सांझी लोहड़ी मंगलवार को है. इस दिन राजधानी में कई जगहों पर लोहड़ी जलायी जायेगी और गिद्दा व भांगड़ा का भी आयोजन किया जायेगा.
गुरुनानक स्कूल परिसर में जलायी जायेगी लोहड़ी : झारखंड सिख फेडरेशन की ओर से मंगलवार को गुरुनानक स्कूल सभागार परिसर में सांझी लोहड़ी का आयोजन किया जायेगा. यहां शाम सात बजे से कार्यक्रम शुरू होगा, जो रात दस बजे तक चलेगा. इसमें सांझी लोहड़ी जलायी जायेगी और सांस्कृतिक कार्यक्रम होगा. अध्यक्ष सरदार रंजीत सिंह हैप्पी ने कहा कि इसमें आकर्षण का केंद्र गिद्दा व भांगड़ा होगा. वहीं बच्चों के लिए फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया है. यह पंजाबी संस्कृति पर आधारित होगा. इसमें बुगी-वुगी के कलाकार प्रीति ज्योत भी हिस्सा लेंगे. यहां प्रवेश कूपन के माध्यम से होगा. खाने-पीने के स्टॉल भी लगे रहेंगे. संरक्षक सरदार ज्योति सिंह मथारू, नवजोत अलंग रुबल, अमरजीत, दलजीत सिंह सहित अन्य उपस्थित थे. उन्होंने कहा कि सभी तैयारी पूरी कर ली गयी है.
बड़ालाल स्ट्रीट के समीप लोहड़ी जलायी जायेगी : रांची नागरिक समिति की ओर से बड़ालाल स्ट्रीट के समीप शाम साढ़े छह बजे लोहड़ी जलायी जायेगी. इससे पूर्व पूजन किया जायेगा. यहां अतिथि के रूप में सांसद रामटहल चौधरी, मंत्री सीपी सिंह, वरिष्ठ पत्रकार बलवीर दत उपस्थित रहेंगे. यह जानकारी सचिव अशोक नागपाल ने दी.
पंजाबी हिंदू बिरादरी की ओर से लोहड़ी जलायी जायेगी : पंजाबी हिंदू बिरादरी की ओर से लाला लाजपत राय भवन के समीप शाम सात बजे लोहड़ी जलायी जायेगी. इसके बाद अन्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मंत्री सीपी सिंह उपस्थित रहेंगे.
कृष्णानगर कालोनी में लोहड़ी
मकर संक्रांति की पूर्व संध्या में बहावलपुरी पंजाबी समाज की ओर से 13 जनवरी को सांझी लोहड़ी का आयोजन श्री कृष्णानगर कालोनी में होगा. इसमें लोहड़ी के रूप में अगिA को जला कर तिल से उसकी पूजा अर्चना की जायेगी. मौके पर सांस्कृतिक कार्यक्रम भी होंगे. इसमें पंजाबी गीत, भांगड़ा व गिद्धा शामिल हैं. इस संबंध में समाज के अध्यक्ष अंचल किंगर व डॉ सतीश मिढा ने संयुक्त रूप से बताया कि बहावलपुरी पंजाबी समाज में 10वीं व 12वीं परीक्षा में उच्च अंक प्राप्त करनेवाले छात्र-छात्रओं को पुरस्कृत किया जायेगा. इस कार्यक्रम में संसदीय कार्य व नगर विकास मंत्री सीपी सिंह मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहेंगे. सांझी लोहड़ी कार्यक्रम में गुरुनानक भवन समिति की ओर से विशेष लंगर की व्यवस्था की गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें