आइजी ने की जिलों के एसपी के साथ बैठक, पीएलएफआइ के खिलाफ चलेगा ज्वाइंट ऑपरेशन

रांची: उग्रवादी संगठन पीएलएफआइ के खिलाफ चलाये जा रहे ऑपरेशन कारो-दो के दौरान कुछ इलाकों में ज्वाइंट ऑपरेशन भी चलाया जायेगा. इसे लेकर रांची जोन के आइजी एमएस भाटिया ने सोमवार को जोन के पांचों जिलों के एसपी के साथ बैठक की. बैठक में आइजी अभियान मुरारी लाल मीणा, रांची रेंज के डीआइजी प्रवीण सिंह, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 13, 2015 5:44 AM
रांची: उग्रवादी संगठन पीएलएफआइ के खिलाफ चलाये जा रहे ऑपरेशन कारो-दो के दौरान कुछ इलाकों में ज्वाइंट ऑपरेशन भी चलाया जायेगा. इसे लेकर रांची जोन के आइजी एमएस भाटिया ने सोमवार को जोन के पांचों जिलों के एसपी के साथ बैठक की.
बैठक में आइजी अभियान मुरारी लाल मीणा, रांची रेंज के डीआइजी प्रवीण सिंह, स्पेशल ब्रांच के एसपी ए विजयालक्ष्मी भी उपस्थित थे. बैठक में पांचों जिलों के किन-किन इलाकों में ज्वाइंट अभियान चलाया जाये, इस पर चर्चा हुई. बैठक में इस बात की समीक्षा भी हुई कि इसके लिए अलग से पुलिस के जवान हैं या नहीं.

जवान नहीं हैं, तो कितने की जरूरत है. पुलिस अधीक्षकों से यह भी पूछा गया कि ज्वाइंट ऑपरेशन चलाने के लिए क्या-क्या संसाधन चाहिए. बैठक में नक्सली गतिविधियों और आपराधिक मामलों पर भी चर्चा हुई. मौके पर रांची के एसएसपी प्रभात कुमार, चाईबासा एसपी नरेंद्र कुमार सिंह, सिमडेगा एसपी राजीव रंजन, गुमला एसपी भीमसेन टूटी व खूंटी एसपी अनीस गुप्ता उपस्थित थे. स्पेशल ब्रांच के एसपी ए विजया लक्ष्मी ने पीएलएफआइ संगठन को लेकर मिल रही सूचनाओं की भी जानकारी दी.

Next Article

Exit mobile version