टोल टैक्स वसूलने की तैयारी कर रहा निगम
रांची: राजधानी में प्रवेश करने पर लोगों को टोल टैक्स चुकाना पड़ेगा. इसकी तैयारी नगर निगम ने शुरू कर दी है. सोमवार को निगम बोर्ड की बैठक में तय हुआ कि शहर में प्रवेश करने वाले रास्तों पर 11 स्वागत द्वार बनाये जायेंगे. निगम इन प्रवेश द्वार पर वाहनों से निर्धारित टोल टैक्स वसूलेगा. मेयर […]
रांची: राजधानी में प्रवेश करने पर लोगों को टोल टैक्स चुकाना पड़ेगा. इसकी तैयारी नगर निगम ने शुरू कर दी है. सोमवार को निगम बोर्ड की बैठक में तय हुआ कि शहर में प्रवेश करने वाले रास्तों पर 11 स्वागत द्वार बनाये जायेंगे. निगम इन प्रवेश द्वार पर वाहनों से निर्धारित टोल टैक्स वसूलेगा.
मेयर आशा लकड़ा ने कहा कि टोल टैक्स वसूलने का कार्य अन्य राज्यों के नगर निगम द्वारा किया जाता है. यहां भी इसे लागू किया जा सकता है.
खेलगांव से कांटाटोली तक सड़क होगी चौड़ी
पार्षद संगीता देवी ने कोकर चौक पर जाम का मामला उठाया. कोकर चौक का चौड़ीकरण व सुंदरीकरण कर वहां पर ट्रैफिक पोस्ट बनाने का प्रस्ताव रखा. इस पर डिप्टी मेयर ने कहा कि मास्टर प्लान को स्वीकृति देने के समय कांटाटोली चौक से खेलगांव चौक तक की 50 फीट की सड़क को 80 फीट किये जाने का प्रस्ताव है. चौक के सुंदरीकरण को बोर्ड ने स्वीकृति प्रदान की.