सड़क से गुजरना हुआ मुश्किलग्रामीणों ने मिट्टी हटवाने की मांग कीप्रतिनिधि, नगरऊंटारी (गढ़वा)प्रखंड अंतर्गत पाल्हेकला पंचायत के उसकाकला ग्राम में मनरेगा के तहत (रेलवे लाइन से डेमाराज पहाड़ तक) बन रही मिट्टी-मोरम सड़क की हालत दयनीय हो गयी है. सड़क के किनारे घर बना कर रहनेवाले रमेश मिस्त्री, महेंद्र ठाकुर, विजय ठाकुर, रीना देवी, सुहागो देवी, सुनीता देवी, कृष्णा यादव, पृथ्वी शर्मा ने बताया कि सड़क पर पांच साल पहले मेटल-मोरम डाला गया था. लेकिन दो माह पहले भजन उरांव कुछ मजदूरों को लेकर आये तथा सड़क पर मिट्टी डलवाने लगे. जब उन्हें मिट्टी डालने से मना किया गया, तो वे उलझ पड़े. ग्रामीणों ने बताया कि पानी बरसने पर इस सड़क से गुजरना मुश्किल हो जाता है. बच्चे फिसल कर गिर जाते हैं. ग्रामीणों ने सड़क से मिट्टी हटवाने की गुहार लगायी है. इस संबंध में पूछने पर बीपीओ (मनरेगा) ने बताया कि इस योजना में 50 हजार रुपये की निवासी हो चुकी है. वे योजना का निरीक्षण करेंगे. रोजगार सेवक व कनीय अभियंता दोषी हैं. जब संबंधित कनीय अभियंता से उनके मोबाइल पर संपर्क किया गया, तो उन्होंने कहा कि उनसे गलती हुई है. वहीं बीडीओ ने कहा कि ग्रामीणों को असुविधा होगी, तो योजना को बंद कर देंगे. पहले जानकारी नहीं थी. मामले की जांच कर दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई करेंगे. जब इस सड़क पर मिट्टी डालने वालों मजदूरों से मजदूरी मिलने के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने कहा कि अभी तक उन्हें मजदूरी नहीं मिली है. योजना के मेठ भजन उरांव ने बताया कि उसे योजना के संबंध में कुछ भी मालूम नहीं है, पंचायत सेवक के कहने पर उसने मजदूरों से सड़क पर मिट्टी डलवायी है.
मेटल रोड पर डलवायी मिट्टी
सड़क से गुजरना हुआ मुश्किलग्रामीणों ने मिट्टी हटवाने की मांग कीप्रतिनिधि, नगरऊंटारी (गढ़वा)प्रखंड अंतर्गत पाल्हेकला पंचायत के उसकाकला ग्राम में मनरेगा के तहत (रेलवे लाइन से डेमाराज पहाड़ तक) बन रही मिट्टी-मोरम सड़क की हालत दयनीय हो गयी है. सड़क के किनारे घर बना कर रहनेवाले रमेश मिस्त्री, महेंद्र ठाकुर, विजय ठाकुर, रीना देवी, सुहागो […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement