तमाड़ बस स्टैंड में अज्ञात व्यक्ति की मौत….ओके
फोटो 6. मृतक.खूंटी. खूंटी मेन रोड स्थित तमाड़ बस स्टैंड मंे मंगलवार की दोपहर हृदय गति रूक जाने से एक व्यक्ति की मौत हो गयी. मृतक की उम्र 60 वर्ष के आसपास बतायी जाती है. सूचना मिलने पर पहुंचे सबइंस्पेक्टर बासुदेव शाह को मृतक के पास से एक डायरी मिली, जिसमें गोपाल स्वांसी(सिंदरी, अड़की) लिखा […]
फोटो 6. मृतक.खूंटी. खूंटी मेन रोड स्थित तमाड़ बस स्टैंड मंे मंगलवार की दोपहर हृदय गति रूक जाने से एक व्यक्ति की मौत हो गयी. मृतक की उम्र 60 वर्ष के आसपास बतायी जाती है. सूचना मिलने पर पहुंचे सबइंस्पेक्टर बासुदेव शाह को मृतक के पास से एक डायरी मिली, जिसमें गोपाल स्वांसी(सिंदरी, अड़की) लिखा था. डायरी से मिले मोबाइल नंबर पर परिजनों को इसकी सूचना दी गयी. उक्त व्यक्ति ने सिंदरी जाने के लिए टिकट लिया था.