सेवानिवृत्त शिक्षक को दी गयी विदाई

पिठोरिया. पिठोरिया संकुल में समारोह आयोजित कर राजकीय प्राथमिक विद्यालय चौबे खटंगा से सेवानिवृत्त हुए शिक्षक चंडी प्रसाद घोष को भावभीनी विदाई दी गयी. संकुल के शिक्षकों की ओर से बुके देकर व शॉल ओढ़ा कर उन्हें सम्मानित किया गया. मौके पर सुमंत लाल, महेश्वर, सुशील केरकेट्टा, ज्योति निधि, सुमित सेन, निकोलस खेस, एम अहमद, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 13, 2015 5:02 PM

पिठोरिया. पिठोरिया संकुल में समारोह आयोजित कर राजकीय प्राथमिक विद्यालय चौबे खटंगा से सेवानिवृत्त हुए शिक्षक चंडी प्रसाद घोष को भावभीनी विदाई दी गयी. संकुल के शिक्षकों की ओर से बुके देकर व शॉल ओढ़ा कर उन्हें सम्मानित किया गया. मौके पर सुमंत लाल, महेश्वर, सुशील केरकेट्टा, ज्योति निधि, सुमित सेन, निकोलस खेस, एम अहमद, मनीष कुमार, विजय, निशि व प्रेम सहित अन्य शिक्षक मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version