आज-कल कैंप लगा कर खोला जायेगा बैंक खाता

फोटो: बैठक करते बीडीओ व अन्यइटकी. बीआरसी इटकी में बीडीओ नीत निखिल सुरीन ने बैठक की. इसमें सरकारी योजना के तहत वर्ग छह से आठ तक के एसटी, एससी व ओबीसी छात्र-छात्राओंं का बैंक में बचत खाता खोलने संबंधित दिशा निर्देश दिये गये. प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी महेंद्र राम ने बताया 15 जनवरी व 16 […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 13, 2015 5:02 PM

फोटो: बैठक करते बीडीओ व अन्यइटकी. बीआरसी इटकी में बीडीओ नीत निखिल सुरीन ने बैठक की. इसमें सरकारी योजना के तहत वर्ग छह से आठ तक के एसटी, एससी व ओबीसी छात्र-छात्राओंं का बैंक में बचत खाता खोलने संबंधित दिशा निर्देश दिये गये. प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी महेंद्र राम ने बताया 15 जनवरी व 16 जनवरी को गजेंद्र मध्य विद्यालय इटकी में कैंप लगा कर बच्चों का बचत खाता खोला जायेगा. खाता खुलने के बाद छात्रवृत्ति की राशि सीधे उनके बचत खाता में जमा करा दी जायेगी. उन्होंने बताया कि इटकी प्रखंड में वर्ग छह से आठ तक के 1406 बच्चे इस योजना से लाभान्वित होंगे. बीइइओ ने यह भी बताया प्रखंड क्षेत्र के कुल 45 विद्यालयों में बाल समागम 2015 का आयोजन किया जा रहा है. प्रत्येक विद्यालय में खेलकूद, वाद विवाद, चित्रकला व निबंध प्रतियोगिता करायी जा रही है. विद्यालय में प्रथम व द्वितीय स्थान लानेवाले छात्र-छात्राओं के बीच मिशन मैदान इटकी में 22 व 23 जनवरी को प्रतियोगिता करायी जायेगी. इसमें अव्वल आनेवाले छात्र-छात्राओं को जिला स्तर पर भेजा जायेगा. बैठक में उप प्रमुख नरेश साहू, एसबीआइ शाखा प्रबंधक मो सनाउल्लाह व पम्मी सिन्हा के अलावा अन्य मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version