चैरिटी के लिए श्रीलंका गये थे सलमान: जैकलीन
मुंबई. पूर्व मिस श्रीलंका और फिल्म अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडीस ने ‘किक’ फिल्म के अपने सह अभिनेता सलमान खान के हालिया श्रीलंका दौरे का बचाव करते हुए कहा है कि वह वहां किसी राजनीतिक कार्यक्रम में नहीं बल्कि एक चैरिटी कार्यक्रम में भाग लेने के लिए गये थे.पिछले महीने चुनाव के दौरान श्रीलंका के पूर्व राष्ट्रपति […]
मुंबई. पूर्व मिस श्रीलंका और फिल्म अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडीस ने ‘किक’ फिल्म के अपने सह अभिनेता सलमान खान के हालिया श्रीलंका दौरे का बचाव करते हुए कहा है कि वह वहां किसी राजनीतिक कार्यक्रम में नहीं बल्कि एक चैरिटी कार्यक्रम में भाग लेने के लिए गये थे.पिछले महीने चुनाव के दौरान श्रीलंका के पूर्व राष्ट्रपति महिंद्रा राजपक्षे के समर्थन में कथित रूप से प्रचार करने के लिए जाने के कारण 49 वर्षीय सलमान तमिलनाडु की राजनीतिक पार्टियों के निशाने पर हैं. जैकलीन ने बताया, हमारा इरादा बिल्कुल साफ था. हम लोग वहां बीइंग ह्यूमैन की तरफ से नेत्र शिविरों का आयोजन और प्रचार करने के लिए गये थे. सलमान ने श्रीलंका में नेत्र शिविरों का आयोजन किया था और हम लोग हमेशा वहां जाना चाहते थे. लेकिन समय के अभाव में समारोह उतना सफल नहीं हो पाया जितना हम लोगों ने सोचा था. राजनीति, परिदृश्य में कहीं भी नहीं थी. अभिनेत्री जैकलीन का मानना है कि नेत्र शिविर का आयोजन चुनाव के दौरान किये जाने के कारण यह पूरा मुद्दा चर्चा का विषय बन गया.