नदियों को हर हालत में जोड़ा जायेगा, चाहे जो हो : केंद्र
नयी दिल्ली. पर्यावरणविदों की ओर से जतायी गयी चिंताओं पर ध्यान नहीं देते हुए केंद्र सरकार ने मंगलवार को कहा कि चाहे जो हो, वह प्राथमिकता के आधार पर नदियों को आपस में जोड़ेगी. इसके रास्ते में आनेवाली किसी भी ‘बाधा’ का समाधान किया जायेगा. शहरी विकास मंत्री एम वेंकैया नायडू ने ‘भारत जल सप्ताह’ […]
नयी दिल्ली. पर्यावरणविदों की ओर से जतायी गयी चिंताओं पर ध्यान नहीं देते हुए केंद्र सरकार ने मंगलवार को कहा कि चाहे जो हो, वह प्राथमिकता के आधार पर नदियों को आपस में जोड़ेगी. इसके रास्ते में आनेवाली किसी भी ‘बाधा’ का समाधान किया जायेगा. शहरी विकास मंत्री एम वेंकैया नायडू ने ‘भारत जल सप्ताह’ के मौके पर कहा,’हमारे कुछ पर्यावरणविद् मित्र चिंता जता रहे हैं. लोकतंत्र में आवाजें तो उठती हैं, उठने दीजिये. लेकिन उनका जवाब भी है. हम प्राथमिकता के आधार पर नदियों को जोड़ेंगे, चाहे जो हो.’ साथ ही कहा, ‘जो भी बाधा आयेगी, उसका समाधान करना होगा. उन्हें दूर किया जायेगा. देश में एक माहौल बनाये जाने की जरूरत है ताकि नदियों को जोड़ने की योजना लोगों का आंदोलन बन सके. नायडू ने कहा कि विकसित देश हमें ‘पाठ पढ़ा रहे हैं. भाषण दे रहे हैं. पहले हमें विकसित होना होगा, उसके बाद हम दूसरों को पाठ पढ़ा सकते हैं.’