रांची: झारखंड में वर्ष 2020-21 में 277 विद्यालय बंद हो गये. कोविड काल में झारखंड समेत देश के 15 राज्यों में 4972 विद्यालय बंद हो गये. बंद होनेवाले स्कूलों में ज्यादातर निजी स्कूल हैं. इस दौरान राज्य में बच्चों के कुल नामांकन में लगभग कुल 1.26 लाख की कमी आयी है. प्री प्राइमरी कक्षाओं में जहां बच्चों ने स्कूल छोड़ दिया, वहीं कक्षा छह से 12वीं तक में बच्चों की संख्या बढ़ गयी.
रिपोर्ट के अनुसार, प्री प्राइमरी से कक्षा पांच तक बच्चों की संख्या में 283328 की कमी आयी. वहीं कक्षा छह से 12वीं तक में बच्चों की संख्या 156651 बढ़ गयी. ऐसे में ऑवर ऑल बच्चों की संख्या में 126677 की कमी आयी.
केंद्रीय मानव संसाधन मंत्रालय द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार, वर्ष 2019-20 में झारखंड में कुल स्कूलों की संख्या 45596 थी, जो वर्ष 2020-21 में घटकर 45319 हो गयी. बंद होनेवाले स्कूलों में प्राथमिक व मध्य विद्यालय शामिल हैं. हाइस्कूल व प्लस टू स्तर के नये स्कूल खुले हैं. जो स्कूल बंद हुए, उनमें सबसे अधिक कक्षा एक से पांच तक के विद्यालय हैं. 170 विद्यालय कक्षा एक से पांच तक के हैं, जबकि 79 विद्यालयों में कक्षा एक से आठ तक की पढ़ाई होती थी. इसके अलावा जो विद्यालय बंद हुए हैं, उनमें कक्षा 10वीं तक की पढ़ाई होती थी.
कोविड में एक ओर जहां कक्षा छह से 12वीं तक के विद्यार्थियों की संख्या में वृद्धि हुई, वहीं प्री प्राइमरी व कक्षा पांच तक में बच्चों की संख्या कम हो गयी. वर्ष 2019-20 में प्री प्राइमरी कक्षा में कुल 552730 बच्चे नामांकित थे, जो वर्ष 2020-21 में घटकर 351984 हो गये.
Posted By: Sameer Oraon