एसीपी देने के लिए डेढ़ साल से नहीं हुई बैठक
वरीय संवाददाता, रांचीपुलिस विभाग में कनीय अफसरों को पिछले डेढ़ साल से एसीपी का लाभ नहीं मिल रहा है. इसका कारण है कि सरकार ने पिछले दो साल में एक बार भी इसके लिए बैठक नहीं की है. इससे राज्य भर के 500 से अधिक कनीय पुलिस अफसर (एएसआइ, एसआइ व इंस्पेक्टर) प्रभावित हैं. कनीय […]
वरीय संवाददाता, रांचीपुलिस विभाग में कनीय अफसरों को पिछले डेढ़ साल से एसीपी का लाभ नहीं मिल रहा है. इसका कारण है कि सरकार ने पिछले दो साल में एक बार भी इसके लिए बैठक नहीं की है. इससे राज्य भर के 500 से अधिक कनीय पुलिस अफसर (एएसआइ, एसआइ व इंस्पेक्टर) प्रभावित हैं. कनीय पुलिस अफसरों को कम वेतन मिल रहा है. कनीय पुलिस अफसरों ने बताया कि जिला से हर छह माह पर एसीपी देने के लिए योग्य पदाधिकारियों के नाम की अनुशंसा की जा रही है, लेकिन इसे लेकर बैठक नहीं की गयी. जानकारी के मुताबिक पहले पुलिस मुख्यालय के स्तर से अधिकारी बैठक कर एसीपी देने का निर्णय लेते थे. लेकिन करीब डेढ़ साल पहले वित्त विभाग ने एक पत्र जारी कर इसके लिए एक स्क्रीनिंग कमेटी का गठन किया. जिसमें पुलिस विभाग, कार्मिक व वित्त विभाग के अधिकारियों को शामिल किया गया. पुलिस मुख्यालय की ओर से बार-बार पत्र लिखने के बाद भी कर्मिक व वित्त विभाग ने किसी पदाधिकारी को नामित नहीं किया. जिस कारण स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक नहीं हो सकी.