खुद ब्लाउज फाड़ कर लगाती हैं छेड़छाड़ का आरोप

तृणमूल कांग्रेस के मंत्री का विवादित बयानबर्दवान. पश्चिम बंगाल के मंत्री और वरिष्ठ तृणमूल कांग्रेस नेता स्वप्न देबनाथ ने विवादास्पद बयान देकर हंगामा खड़ा कर दिया है. उनका कहना है कि माकपा की महिला कार्यकर्ता कार्यकर्ता अपने ब्लाउज खुद फाड़ लेती हैं और उसके बाद तृणमूल कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर छेड़छाड़ का आरोप लगाती हैं. माकपा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 13, 2015 6:02 PM

तृणमूल कांग्रेस के मंत्री का विवादित बयानबर्दवान. पश्चिम बंगाल के मंत्री और वरिष्ठ तृणमूल कांग्रेस नेता स्वप्न देबनाथ ने विवादास्पद बयान देकर हंगामा खड़ा कर दिया है. उनका कहना है कि माकपा की महिला कार्यकर्ता कार्यकर्ता अपने ब्लाउज खुद फाड़ लेती हैं और उसके बाद तृणमूल कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर छेड़छाड़ का आरोप लगाती हैं. माकपा की महिला कार्यकर्ता हमेशा तृकां कार्यकर्ताओं पर छेड़छाड़ का आरोप लगाती हैं, लेकिन जनता सचाई जानती है और उन पर विश्वास नहीं करती है. पुशु संसाधन विकास मंत्री देबनाथ ने सोमवार को बर्दवान जिला के बैदयपुर में तृकां कार्यकर्ताओं की बैठक में कहा कि नजदीक कलना में माकपा और तृकां के कार्यकर्ताओं के बीच एक जनवरी को संघर्ष हो गया था और माकपा की महिला कार्यकर्ताओं ने तृकां के कार्यकर्ताओं पर संघर्ष के दौरान छेड़छाड़ करने का आरोप लगाया था. माकपा पोलित ब्यूरो की सदस्य वृंदा करात ने इस टिप्पणी की कड़ी निंदा की है. उन्होंने कहा कि यह दर्शाता है कि तृकां किस हद तक गिर गयी है. एक राज्य में जहां महिलाओं के खिलाफ अपराध, पूरे देश के मुकाबले सबसे तेजी से बढ़े हैं वहां पर एक मंत्री राजनीतिक विरोधियों के खिलाफ इस तरह के अपमानजनक शब्दों का इस्तेमाल कर रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version