अचानक बिना चालक के चल पड़ी मालगाड़ी
फर्रुखाबाद. लगातार 15 घंटे से अधिक समय से ड्यूटी कर रहे मालगाड़ी का चालक सोमवार दोपहर बाद फर्रुखाबाद के फतेहगढ़ स्टेशन पर गाड़ी छोड़ कर चला गया. इस बीच, अचानक मालगाड़ी चल पड़ी. इसे देख रेल कर्मचारियों में हड़कंप मच गया, लेकिन स्टेशन मास्टर की सतर्कता से भीषण दुर्घटना टल गयी. घटना के बाद मौके […]
फर्रुखाबाद. लगातार 15 घंटे से अधिक समय से ड्यूटी कर रहे मालगाड़ी का चालक सोमवार दोपहर बाद फर्रुखाबाद के फतेहगढ़ स्टेशन पर गाड़ी छोड़ कर चला गया. इस बीच, अचानक मालगाड़ी चल पड़ी. इसे देख रेल कर्मचारियों में हड़कंप मच गया, लेकिन स्टेशन मास्टर की सतर्कता से भीषण दुर्घटना टल गयी. घटना के बाद मौके पर पहुंचे रेलवे के वरिष्ठ अधिकारियों ने बताया कि स्टेशन मास्टर ने बिना समय गंवाये पटरी का प्वाइंट बदल दिया, जिससे मालगाड़ी मेन लाइन पर जाने की बजाय दूसरे ट्रैक पर चली गयी. ठोकर लाइन से टकराकर इंजन और उसके पीछे की दो बोगियां पटरी से उतर गयीं, लेकिन कोई हादसा नहीं हुआ. इस बीच कानपुर की ओर से आने वाली एक अन्य मालगाड़ी को आउटर सिग्नल पर ही रोक दिया गया, जिससे मालगाडि़यों की आमने सामने की टक्कर को बचाया जा सका.