स्वदेशी जागरण मंच ने किया भूमि अधिग्रहण अध्यादेश का विरोध
नयी दिल्ली. आरएसएस की आर्थिक शाखा स्वदेशी जागरण मंच ने भूमि अधिग्रहण अध्यादेश का विरोध किया है और नरेंद्र मोदी सरकार से अपील की है कि वह किसानों के हितों को ध्यान में रख कर इसके प्रावधानों में संशोधन करे. स्वदेशी जागरण मंच ने इस अध्यादेश में विशेष रूप से सामाजिक प्रभाव के आकलन और […]
नयी दिल्ली. आरएसएस की आर्थिक शाखा स्वदेशी जागरण मंच ने भूमि अधिग्रहण अध्यादेश का विरोध किया है और नरेंद्र मोदी सरकार से अपील की है कि वह किसानों के हितों को ध्यान में रख कर इसके प्रावधानों में संशोधन करे. स्वदेशी जागरण मंच ने इस अध्यादेश में विशेष रूप से सामाजिक प्रभाव के आकलन और खाद्य सुरक्षा संबंधी प्रावधानों को हटाने का विरोध कर रहा है. संप्रग सरकार के कार्यकाल के दौरान पारित भूमि अधिग्रहण कानून में ये प्रावधान शामिल किये गये थे. मंच के राष्ट्रीय सह-संयोजक अश्विनी महाजन ने कहा ‘इससे बचना चाहिए था. मुझे उम्मीद है कि बात समझ में आ जायेगी और सरकार इसमें संशोधन करेगी.’ कहा कि सामाजिक प्रभाव आकलन दुनियाभर में किसी भी भूमि अधिग्रहण परियोजना का स्वीकृत हिस्सा है. इस अधिनियम को संप्रग सरकार ने लाया था और इसे कई तरह के परामर्श के बाद पेश किया गया था और भाजपा उसमें शामिल थी. कहा कि भाजपा ने भी संसद में इसका समर्थन किया था.