सिखों की रिहाई के लिए मोदी से उच्चस्तरीय आयोग बनाने की मांग
लखनऊ. लखनऊ गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने ऑपरेशन ब्लू स्टार के बाद से जेलों में बंद सजा पूरी कर चुके सिखों की रिहाई और उन्हें उचित मुआवजा देने पर विचार करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से एक उच्चस्तरीय आयोग बनाने की मांग की है. कमेटी ने सोमवार को प्रधानमंत्री और मंगलवार को केंद्रीय गृह मंत्री […]
लखनऊ. लखनऊ गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने ऑपरेशन ब्लू स्टार के बाद से जेलों में बंद सजा पूरी कर चुके सिखों की रिहाई और उन्हें उचित मुआवजा देने पर विचार करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से एक उच्चस्तरीय आयोग बनाने की मांग की है. कमेटी ने सोमवार को प्रधानमंत्री और मंगलवार को केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह को सौंपे एक पत्र में कहा, ‘उन सिखों को रिहा किया जाये, जो काफी समय पहले अपनी सजा पूरी कर चुके हैं और अब तक जेलों में बंद हैं.’ कमेटी के अध्यक्ष राजेंद्र सिंह बग्गा ने कहा, ‘एक उच्चस्तरीय आयोग का गठन किया जाये, जो 30 दिन के भीतर समाधान सुझाये, ताकि जेलों में बंद सजा पूरी कर चुके सिखों की रिहाई का रास्ता साफ हो और उन्हें उचित मुआवजा मिल सके.’