विसरा अमेरिका या ब्रिटेन भेजने पर फैसला दो दिन में : बस्सी
सुनंदा पुष्कर मौत मामलानयी दिल्ली. दिल्ली पुलिस आयुक्त बीएस बस्सी ने मंगलवार को कहा कि विशेष जांच दल (एसआइटी) इस बात पर फैसला करेगा कि दिवंगत सुनंदा पुष्कर का विसरा किस देश में भेजा जाये. उन्हांेने यहां दिल्ली पुलिस मुख्यालय के बाहर संवाददाताओं से कहा, दिल्ली पुलिस ने एक जनवरी को सुनंदा की मौत के […]
सुनंदा पुष्कर मौत मामलानयी दिल्ली. दिल्ली पुलिस आयुक्त बीएस बस्सी ने मंगलवार को कहा कि विशेष जांच दल (एसआइटी) इस बात पर फैसला करेगा कि दिवंगत सुनंदा पुष्कर का विसरा किस देश में भेजा जाये. उन्हांेने यहां दिल्ली पुलिस मुख्यालय के बाहर संवाददाताओं से कहा, दिल्ली पुलिस ने एक जनवरी को सुनंदा की मौत के संबंध में एम्स की मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर आइपीसी की धारा 302 के तहत मामला दर्ज किया था. इस रिपोर्ट में कहा गया था कि उनकी मौत अप्राकृतिक है और जहर से हुई थी, लेकिन जहर की प्रकृति और इसकी मात्रा का खुलासा नहीं हुआ. छह जनवरी को बस्सी ने कहा था कि जहर की प्रकृति और मात्रा का पता लगाने के लिए विसरा नमूना विदेश भेजने के लिए प्राथमिकी दर्ज करना जरूरी हो गया था. नमूने अमेरिका या ब्रिटेन भेजे जाएंगे, लेकिन फिलहाल अंतिम फैसला नहीं हुआ है. यह पूछे जाने पर कि क्या कांग्रेस सांसद शशि थरुर से इस मामले में पूछताछ की जायेगी, बस्सी ने कहा कि एसआइटी एक निश्चित कार्य योजना पर काम कर रही है और जो भी जरूरी होगा वह किया जायेगा. उन्हांेने कहा, ‘जैसे और जब उन्हें किसी खास व्यक्ति से पूछताछ की जरूरत होगी, वे उस व्यक्ति को बुलायेंगे. मुझे पक्का यकीन है कि वे इस जांच में बिना खुलासे के कुछ नहीं छोड़ेंगे.’ उन्होंने कहा, ‘लेकिन मैं आपको आश्वस्त करना चाहता हूं कि एसआइटी बहुत वैज्ञानिक तरीके से आगे बढ़ रही है.