श्री साईं मंदिर काठीटांड़ में प्राण प्रतिष्ठा कल से
रातू. श्री साईं परिवार की ओर से श्री साईं पुरम काठीटांड़ में आयोजित दो दिवसीय प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव 15 जनवरी को शुरू होगा. गुरुवार को प्रात: पूजन, कलश स्थापना, गणपति पूजन, मातृका पूजन, नवग्रह स्थापन, शुक्रवार को प्रात: पूजन, स्थापित देवता हवन, पूर्णाहुति, प्रतिमा प्राण प्रतिष्ठा, कलश पूजन, मध्याह्न आरती की जायेगी. इसके उपरांत भंडारा […]
रातू. श्री साईं परिवार की ओर से श्री साईं पुरम काठीटांड़ में आयोजित दो दिवसीय प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव 15 जनवरी को शुरू होगा. गुरुवार को प्रात: पूजन, कलश स्थापना, गणपति पूजन, मातृका पूजन, नवग्रह स्थापन, शुक्रवार को प्रात: पूजन, स्थापित देवता हवन, पूर्णाहुति, प्रतिमा प्राण प्रतिष्ठा, कलश पूजन, मध्याह्न आरती की जायेगी. इसके उपरांत भंडारा का आयोजन होगा. समारोह में साईं भक्तों से शामिल होने की अपील की गयी है. साईं मंदिर में भंडारा आज : रातू रातू स्थित साईं परिवार द्वारा बुधवार को साईं मंदिर के प्रांगण में भंडारा का आयोजन किया जायेगा़ भंडारा में क्षेत्र के लोगों से शामिल होने की अपील की गयी है़