कांके प्रखंड में दो पंचायत बढ़ी
सुंडील अब पंडरा के नाम से जाना जायेगावरीय संवाददातारांची . कांके प्रखंड में दो पंचायत बढ़ाये गये हैं. जनसंख्या की दृष्टिकोण से ऐसा किया गया है. सुंडील पंचायत का नाम भी बदल गया है. अब यह पंडरा पंचायत के नाम से जाना जायेगा. ऐसे पंडरा गांव की आबादी सुंडील से ज्यादा हो जाने के कारण […]
सुंडील अब पंडरा के नाम से जाना जायेगावरीय संवाददातारांची . कांके प्रखंड में दो पंचायत बढ़ाये गये हैं. जनसंख्या की दृष्टिकोण से ऐसा किया गया है. सुंडील पंचायत का नाम भी बदल गया है. अब यह पंडरा पंचायत के नाम से जाना जायेगा. ऐसे पंडरा गांव की आबादी सुंडील से ज्यादा हो जाने के कारण हुआ है. पंडरा पंचायत में पंडरा के अतिरिक्त, सुंडील, धनई और सोसो ग्राम होगा. एक नयी पंचायत चटकपुर हो जायेगी. इसमें चटकपुर के अतिरिक्त नवासोसो, मिसिर गोंदा (अंश) होगा. सुंडील को काट कर दोनों पंचायतों का निर्माण किया गया है. अब कांके प्रखंड में कुल 37 पंचायत हो जायेंगी. कांके रांची जिले का सबसे बड़ा प्रखंड है. 2011 की जनगणना के हिसाब से पंचायतों की आबादी पंचायतआबादीउरुगुट्टू6574उपरकोनकी5567काटमकुली5903मालशृंग7809मनातू6060फुटकटोली9503सिमलिया6523कमड़े9444सुंडील13501जयपुर6954सुकरहुट्टू (द)5301सुकरहुट्टू (उ)6561गागी6683ईचापीड़ी6424पिठोरिया6550राड़हा6183बाढ़ू7885कोकदोरो6335हुसीर10004कांके प5144कांके द5433कांके उ6983अरसंडे9582बोड़या5891होचर4917सतकनादू5648उलातू5607चंदवे6239हुंदूर5710नेवरी6907चुट्टू4452केदल5144मेसराप 5452मेसरा पू5011डुमरदगा10543खटंगा4552वर्जन..राजस्व ग्राम की जनसंख्या के हिसाब से पंचायत का नाम तय होता है. सुंडील की जनसंख्या पिछले पंचायत चुनाव के समय ज्यादा थी. इस बार सुंडील से ज्यादा जनसंख्या पंडरा की हो गयी है. इस कारण सुंडील अब पंडरा पंचायत के नाम से जाना जायेगा. गौतम साहू, बीडीओ, कांके