एल… पंजियों की जांच की गयी
फोटो- 4 अंचल कार्यालय का निरीक्षण करते अपर समाहर्ता. अपर समाहर्ता ने अंचल कार्यालय का निरीक्षण कियाकुडू (लोहरदगा). अपर समाहर्ता अवधेश पांडेय ने मंगलवार को कुडू अंचल कार्यालय का निरीक्षण किया. मौके पर उन्होंने विभिन्न दस्तावेजों की जांच की. इस दौरान रोकड़ पंजी, राजस्व वसूली रसीद, वृद्धा पेंशन से संबंधित अभिलेख, जमीन म्यूटेंशन से संबंधित […]
फोटो- 4 अंचल कार्यालय का निरीक्षण करते अपर समाहर्ता. अपर समाहर्ता ने अंचल कार्यालय का निरीक्षण कियाकुडू (लोहरदगा). अपर समाहर्ता अवधेश पांडेय ने मंगलवार को कुडू अंचल कार्यालय का निरीक्षण किया. मौके पर उन्होंने विभिन्न दस्तावेजों की जांच की. इस दौरान रोकड़ पंजी, राजस्व वसूली रसीद, वृद्धा पेंशन से संबंधित अभिलेख, जमीन म्यूटेंशन से संबंधित पंजी, कंबल वितरण से संबंधित पंजी, अन्नपूर्णा योजना के चावल वितरण संबंधी पंजी समेत अन्य पंजियों की जांच की गयी. अपर समाहर्ता अवधेश पांडेय ने बताया कि रूटीन वर्क के तहत निरीक्षण किया गया, जो कमी आती है उसे सुधार करने का निर्देश दिया जाता है. साथ ही कई अन्य निर्देश दिया जाता है. मौके पर सीओ छवि बाला बारला, अंचल निरीक्षक हरदयाल सिंह, राजस्व कर्मचारी जगरनाथ उरांव, अजय कुमार, संजय कुमार समेत अन्य मौजूद थे.