लातेहार में मिला घायल लकड़बघा, रांची रेफर (फोटो : ट्रैक में)
रांची : लातेहार के जंगल में एक घायल लकड़बघा पाया गया है. वहां की डीएफओ ने उसे जंगल में घायल अवस्था में देखा. इसे इलाज के लिए रांची स्थित भगवान बिरसा मुंडा जू लाया गया है. पलामू टाइगर प्रोजेक्ट ने रांची लाने के लिए केज का इंतजाम किया था. डॉ अजय कुमार ने बताया कि […]
रांची : लातेहार के जंगल में एक घायल लकड़बघा पाया गया है. वहां की डीएफओ ने उसे जंगल में घायल अवस्था में देखा. इसे इलाज के लिए रांची स्थित भगवान बिरसा मुंडा जू लाया गया है. पलामू टाइगर प्रोजेक्ट ने रांची लाने के लिए केज का इंतजाम किया था. डॉ अजय कुमार ने बताया कि करीब 4.30 बजे लकड़बघा यहां पहुंचा है. दोनों पैर के बीच में चोट लगी हुई है. आवश्यक दवा दी गयी है. जानवर को गहन निरीक्षण में रखा गया है.