हथियों ने 50 क्विंटल धान बरबाद किया…ओके
तमाड़. हाथियों के झुंड ने थाना क्षेत्र के चालाडीह गांव निवासी राम कुमार महतो के खलिहान में रखे 50 क्विंटल धान को बरबाद कर दिया. इसके अलावे कई अन्य किसानों के धान को भी हाथियों द्वारा नुकसान पहुंचाये जाने की सूचना है. झुंड में 19-20 हाथी हैं. इधर, ग्रामीणों ने वन विभाग से हाथी भगाओ […]
तमाड़. हाथियों के झुंड ने थाना क्षेत्र के चालाडीह गांव निवासी राम कुमार महतो के खलिहान में रखे 50 क्विंटल धान को बरबाद कर दिया. इसके अलावे कई अन्य किसानों के धान को भी हाथियों द्वारा नुकसान पहुंचाये जाने की सूचना है. झुंड में 19-20 हाथी हैं. इधर, ग्रामीणों ने वन विभाग से हाथी भगाओ दल को बुलाने और नुकसान का मुआवजा देने की मांग की है.