दुमका जिले के आठ योजनाओं को स्वीकृति
रांची : पेयजल और स्वच्छता मंत्री चंद्रप्रकाश चौधरी ने दुमका जिले के लिए आठ ग्रामीण जलापूर्ति योजनाओं को तकनीकी स्वीकृति प्रदान कर दी. विभाग के दुमका प्रमंडल-टू में जरमुंडी प्रखंड के लतापाकर, राजा सिमरिया, ताराटीकर, गोपीकांदर के कारी पहाड़ी और मुजराबारी, रामगढ़ प्रखंड के सिल्ठा-बी, बुढ़ीझिलवा और शिकारीपाड़ा प्रखंड के सिधाचातर जलापूर्ति योजना शामिल है. […]
रांची : पेयजल और स्वच्छता मंत्री चंद्रप्रकाश चौधरी ने दुमका जिले के लिए आठ ग्रामीण जलापूर्ति योजनाओं को तकनीकी स्वीकृति प्रदान कर दी. विभाग के दुमका प्रमंडल-टू में जरमुंडी प्रखंड के लतापाकर, राजा सिमरिया, ताराटीकर, गोपीकांदर के कारी पहाड़ी और मुजराबारी, रामगढ़ प्रखंड के सिल्ठा-बी, बुढ़ीझिलवा और शिकारीपाड़ा प्रखंड के सिधाचातर जलापूर्ति योजना शामिल है. इन योजनाओं की लागत 5.38 करोड़ रुपये है. इन योजनाओं के लिए केंद्र प्रायोजित राष्ट्रीय ग्रामीण जलापूर्ति कार्यक्रम से 50 प्रतिशत अनुदान राज्य सरकार को दिया जायेगा. गढ़वा जिले के लिए भी तीन योजनाओं की स्वीकृति विभागीय मंत्री ने दी है. ये योजनाएं 1.50 करोड़ से अधिक की लागत की हैं. यह योजना मेराल पूर्वी, नगर ऊंटारी प्रखंड के पतरिया कला और रंका प्रखंड के खरडीहा गांव की हैं.