ट्रैफिक व्यवस्था सुधारने के सुझाव पर एसएसपी का आदेश
परिवहन सचिव केके सोन ने दिये थे सुझाव रांची . राजधानी की ट्रैफिक व्यवस्था को सुधारने के लिए परिवहन सचिव केके सोन ने जिन बिंदुओं पर अपने सुझाव दिये थे, उसके अनुपालन से संबंधित आदेश एसएसपी प्रभात कुमार ने जारी कर दिये हैं. इन निर्देशों के अनुपालन का दिया गया है निर्देश : – जिला […]
परिवहन सचिव केके सोन ने दिये थे सुझाव रांची . राजधानी की ट्रैफिक व्यवस्था को सुधारने के लिए परिवहन सचिव केके सोन ने जिन बिंदुओं पर अपने सुझाव दिये थे, उसके अनुपालन से संबंधित आदेश एसएसपी प्रभात कुमार ने जारी कर दिये हैं. इन निर्देशों के अनुपालन का दिया गया है निर्देश : – जिला और पुलिस प्रशासन 10 वर्ष से पुराने ऑटो रिक्शा और 15 साल पुराने अन्य वाहनों के परिचालन पर पूरी तरह से रोक लगाये. – किसी भी प्रकार के वहान में प्रेशर हॉर्न का प्रयोग नहीं हो. इस पर तत्काल ट्रैफिक पुलिस अभियान चला कर रोक लगाये. – ट्रैफिक नियमों के प्रति आम लोगों को जागरूक करने के लिए ट्रैफिक पुलिस अभियान चलाये. – ऑटो रिक्शा तथा सिटी बस अपने स्टॉपेज पर ही रुके. इसका पूरी तरह से पालन ट्रैफिक पुलिस करे.