एनसी ने पीडीपी के लिए दिया समर्थन पत्र
जम्मू . जम्मू-कश्मीर में सरकार बनाने के लिए नेशनल कॉन्फ्रेंस ने मंगलवार को राज्यपाल एनएन वोहरा को पीडीपी को समर्थन देने का पत्र लिखी है. राज्य के पूर्व सीएम उमर अबदुल्ला ने ट्वीट किया कि एनसी ने राज्य में सबसे ज्यादा 28 सीटें पाने वाली पार्टी पीडीपी को समर्थन देने का पत्र लिखा है. एनसी […]
जम्मू . जम्मू-कश्मीर में सरकार बनाने के लिए नेशनल कॉन्फ्रेंस ने मंगलवार को राज्यपाल एनएन वोहरा को पीडीपी को समर्थन देने का पत्र लिखी है. राज्य के पूर्व सीएम उमर अबदुल्ला ने ट्वीट किया कि एनसी ने राज्य में सबसे ज्यादा 28 सीटें पाने वाली पार्टी पीडीपी को समर्थन देने का पत्र लिखा है. एनसी के कोर ग्रुप ने पिछले मंगलवार को बैठक की थी और सरकार बनाने के लिए भाजपा को समर्थन देने की संभावना से इनकार कर दिया था. हालांकि, पार्टी नेताओं ने क्षेत्रीय दल पीडीपी को समर्थन देने की बात दोहराई थी. फिलहाल, किसी भी दल या गंठबंधन ने राज्य में सरकार बनाने का दावा पेश नहीं किया है, इसलिए नौ जनवरी को राज्य में राज्यपाल शासन लागू कर दिया गया था.