अर्थव्यवस्था को लेकर कंपनियों को ज्यादा उम्मीद
नयी दिल्ली. वैश्विक स्तर पर किये गये एक सर्वे में भारतीय कंपनियों को 2015 में कारोबार बेहतर होने को लेकर सबसे अधिक आशावान पाया गया है. इसके अनुसार, 98 प्रतिशत भारतीय कंपनियां नयी सरकार की नीतियों को लेकर सकारात्मक हैं, जबकि वैश्विक स्तर पर यह औसत 35 प्रतिशत है. कर व सलाहकार फर्म ग्रांट थोरंटन […]
नयी दिल्ली. वैश्विक स्तर पर किये गये एक सर्वे में भारतीय कंपनियों को 2015 में कारोबार बेहतर होने को लेकर सबसे अधिक आशावान पाया गया है. इसके अनुसार, 98 प्रतिशत भारतीय कंपनियां नयी सरकार की नीतियों को लेकर सकारात्मक हैं, जबकि वैश्विक स्तर पर यह औसत 35 प्रतिशत है. कर व सलाहकार फर्म ग्रांट थोरंटन के इंटरनेशनल बिजनेस रपट में यह निष्कर्ष निकाला गया है. इसके अनुसार, अगले 12 महीने में 94 प्रतिशत भारतीय कंपनियांे को आय में जबकि 89 प्रतिशत कंपनियों को मुनाफे में बढ़ोतरी की उम्मीद है.