पूर्व कर्मचारियों को फिर नौकरी पर रखेगी सांगयोंग

सोल. छंटनी के शिकार कर्मचारियों के विरोध के बीच महिंद्रा समूह के चेयरमैन व प्रबंध निदेशक आनंद महिंद्रा ने मंगलवार को आश्वासन दिया है कि कंपनी की दक्षिण कोरियाई इकाई सांगयोंग मोटर कंपनी यदि संकट से उबरने में सफल रहती है, तो पूर्व कर्मचारियों को फिर से नौकरी पर रखा जायेगा. सांगयोंग ने यहां अपना […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 13, 2015 7:03 PM

सोल. छंटनी के शिकार कर्मचारियों के विरोध के बीच महिंद्रा समूह के चेयरमैन व प्रबंध निदेशक आनंद महिंद्रा ने मंगलवार को आश्वासन दिया है कि कंपनी की दक्षिण कोरियाई इकाई सांगयोंग मोटर कंपनी यदि संकट से उबरने में सफल रहती है, तो पूर्व कर्मचारियों को फिर से नौकरी पर रखा जायेगा. सांगयोंग ने यहां अपना कांपैक्ट एसयूवी टिवोली पेश किया. महिंद्रा एंड महिंद्रा द्वारा अधिग्रहण किये जाने के बाद सैंगयोंग की ओर से पेश यह पहला वाहन है. कंपनी अपनी पुनरुद्धार योजना के तहत अमेरिकी बाजार में बड़ी भूमिका की संभावना तलाश रही है. महिंद्रा ने यहां कहा कि यदि टिवोली सफल रहती है और यदि सांगयोंग संकट से उबरने में सफल रहती है, तो मैं आपको आश्वासन देता हूं कि जब नयी भर्ती की बारी आयेगी, तो मैं निश्चित तौर पर उन लोगों की भर्ती करूंगा, जिनकी नौकरियां 2009 में चली गयीं.

Next Article

Exit mobile version