फोटो- 1 पंप हाउस व टंकीइटखोरी. परसौनी (तुंबी) चौक के पास ग्रामीण पाइप लाइन पेयजल आपूर्ति योजना के तहत पंप हाउस व टंकी निर्माण में प्राक्कलन की अनदेखी किये जाने पर राजद नेता श्याम प्रसाद सिंह व मुखिया सुनीता देवी ने काम को बंद करा दिया. कार्य स्थल पर बंगला ईंट रखी थी, जिसे देख कर राजद नेता गुस्सा गये. उन्होंने नियम के तहत काम करने को कहा. ज्ञात हो कि उक्त काम भारत सरकार की एचआरडब्ल्यूपी योजना के तहत किया जा रहा है. इसकी प्राक्कलित राशि 18 लाख रुपये है. इस संबंध में पीएचइडी के एइ तिलोस्फर मिंज ने कहा कि सूचना मिलने पर स्थल का निरीक्षण किया. साइट पर से बंगला ईंट को हटवा दिया गया है. चिमनी ईंट का इस्तेमाल करने को कहा गया.
पंप हाउस व टंकी निर्माण कार्य बंद कराया
फोटो- 1 पंप हाउस व टंकीइटखोरी. परसौनी (तुंबी) चौक के पास ग्रामीण पाइप लाइन पेयजल आपूर्ति योजना के तहत पंप हाउस व टंकी निर्माण में प्राक्कलन की अनदेखी किये जाने पर राजद नेता श्याम प्रसाद सिंह व मुखिया सुनीता देवी ने काम को बंद करा दिया. कार्य स्थल पर बंगला ईंट रखी थी, जिसे देख […]
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है