रांची. इंपावर झारखंड की टीम ने 13 जनवरी को हरमू स्थित नेत्रहीन स्कूल में गर्म कपड़े व राशन का वितरण किया. अध्यक्ष आदित्य विक्रम जायसवाल ने कहा कि इंपावर झारखंड के मिशन 2015 में कोई बच्चा भूखा नहीं रहेगा. विपिन वर्मा व संकेत साही ने कहा कि सुखी और समृद्ध झारखंड बनाने का प्रयास किया जा रहा है. विशाल पटोदिया ने बच्चों को प्रोटीन एक्स व न्यूट्रिशन सप्लिमेंट दिया. आर्ष साहू ने अपने जन्मदिन के अवसर पर बच्चों के बीच मिठाई का वितरण किया. इंपावर द्वारा चावल, दाल, चायपत्ती, चीनी, सरसों तेल, रिफाइंड तेल, सोयाबीन, पाउडर दूध आदि दिये गये. श्री जायसवाल ने कहा कि इंपावर द्वारा शीघ्र ही नि:शुल्क मोतियाबिंद का ऑपरेशन कैंप 15 ब्लॉकों में लगाया जायेगा. इस अवसर पर मणिकांत झा, कृष्णा सिंह, अनूप शाहदेव, सौरभ, नीरज गुप्ता, जोगेश, विपिन, अभिषेक, विवेक मेहता, डॉ हर्ष, प्रियांक, राम शाहदेव, अर्पण मिश्र, अंजनी आदि उपस्थित थे.
इंपावर ने नेत्रहीन स्कूल में गर्म कपडे़ बांटे (आवश्यक, तसवीर ट्रैक पर है)
रांची. इंपावर झारखंड की टीम ने 13 जनवरी को हरमू स्थित नेत्रहीन स्कूल में गर्म कपड़े व राशन का वितरण किया. अध्यक्ष आदित्य विक्रम जायसवाल ने कहा कि इंपावर झारखंड के मिशन 2015 में कोई बच्चा भूखा नहीं रहेगा. विपिन वर्मा व संकेत साही ने कहा कि सुखी और समृद्ध झारखंड बनाने का प्रयास किया […]
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है