एनएसयूआइ ने किया कुलपति का घेराव
(तसवीर अमित के पास)रांची. एनएसयूआइ के सदस्यों ने मंगलवार को रांची विवि के कुलपति डॉ एलएन भगत का घेराव किया. कुमार रोशन व तनुज खत्री के नेतृत्व में सदस्यों ने कुलपति से विभिन्न कॉलेजों के स्नातक पार्ट वन व पार्ट टू के फेल विद्यार्थियों की उत्तर पुस्तिकाएं दिखाने की मांग की. एनएसयूआइ के सदस्य बार-बार […]
(तसवीर अमित के पास)रांची. एनएसयूआइ के सदस्यों ने मंगलवार को रांची विवि के कुलपति डॉ एलएन भगत का घेराव किया. कुमार रोशन व तनुज खत्री के नेतृत्व में सदस्यों ने कुलपति से विभिन्न कॉलेजों के स्नातक पार्ट वन व पार्ट टू के फेल विद्यार्थियों की उत्तर पुस्तिकाएं दिखाने की मांग की. एनएसयूआइ के सदस्य बार-बार आउट ऑफ सिलेबस प्रश्न पत्र का स्थायी समाधान करने व परीक्षाफल के शीघ्र प्रकाशन की मांग कर रहे थे. नेताओं ने कुलपति को बताया कि अंगरेजी व मनी एंड बैंकिंग विषय में स्नातक पार्ट वन व टू की परीक्षा में कई विद्यार्थी फेल हो गये हैं. एक महीना बीत जाने के बाद भी सूचनाधिकार के तहत उत्तर पुस्तिकाएं नहीं दिखायी जा रही हैं. वार्ता के क्रम में एनएसयूआइ के सदस्यों ने कुलपति व प्रतिकुलपति के साथ तू-तू मैं-मैं भी की. सदस्यों ने इस दौरान काफी हंगामा भी किया. इसके बाद कुलपति ने 17 जनवरी 2015 को उत्तर पुस्तिकाएं दिखाने की बात कही. इस दौरान फरहान अख्तर, अनिकेत राज, सन्नी खान, शेखर प्रसाद, अमित शकील, कंचन, विक्की, पंचम, गौरव, राहुल, राकेश आदि उपस्थित थे.