मानसिक तनाव को दूर करता है स्वर्वेद

छतरपुर. छतरपुर +2 विद्यालय के पूर्व प्राचार्य सत्यनारायण सिंह की पुण्य स्मृति में दो दिवसीय चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया. शिविर के पहले दिन मंगलवार को झूसी आश्रम से आये डॉ लक्ष्मीनारायण आयुर्वेद रत्न ने आयुर्वेद चिकित्सा पद्धति से मरीजों का इलाज किया. छतरपुर, नौडीहा बाजार, नावाबाजार, हरिहरगंज आदि प्रखंडों से आये 100 मरीजों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 13, 2015 8:03 PM

छतरपुर. छतरपुर +2 विद्यालय के पूर्व प्राचार्य सत्यनारायण सिंह की पुण्य स्मृति में दो दिवसीय चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया. शिविर के पहले दिन मंगलवार को झूसी आश्रम से आये डॉ लक्ष्मीनारायण आयुर्वेद रत्न ने आयुर्वेद चिकित्सा पद्धति से मरीजों का इलाज किया. छतरपुर, नौडीहा बाजार, नावाबाजार, हरिहरगंज आदि प्रखंडों से आये 100 मरीजों का इलाज किया गया. इससे पहले महर्षि सदाफल देव जी महाराज द्वारा रचित आध्यात्मिक सदग्रंथ स्वर्वेद का अखंड पाठ शुरू हुआ. संत समाज के पूर्ण कालिक राजेश भारद्वाज ने स्वर्वेद की महान महिमा पर प्रकाश डाला. कहा कि स्वर्वेद विश्व का अद्वितीय आध्यात्मिक सदग्रंथ है, जिसके स्वाध्याय से मानसिक तनाव दूर होता है. महर्षि सदाफल देव जी महाराज ने स्वर्वेद में आध्यात्मिक तत्वों का समावेश किया है, जिसके आधार पर चलने से लोक व परलोक दोनों सुधरता है. पलामू के प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ अभय कुमार एलोपैथ के माध्यम से इलाज करेंगे. चिकित्सा शिविर में नि:शुल्क अंग्रेजी दवाओं का वितरण के अलावे अल्ट्रासाउंड,ब्लड जांच आदि की व्यवस्था की गयी है. मौके पर गोपाल विश्वकर्मा, अनिल शौंडिक, सर्वदेव सिंह, शिवनंदन सिंह, पूनम देवी, काशी प्रसाद गुप्ता, उपेंद्र यादव आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version