ग्रामसभा में 10 योजनाओं का चयन

फोटो– मयूरहंड एक मेंबैठक में उपस्थित लोग मनरेगा व आइपीपी की योजनाओं के चयन को लेकर बैठकमयूरहंड. कदगावां पंचायत अंतर्गत मखरौल गांव में मंगलवार को मनरेगा व आइपीपी की योजनाओं के चयन को लेकर बैठक हुई. बैठक में रांची व चतरा के कई अधिकारी शामिल हुए. ग्रामीण विकास विभाग के संसाधन प्रमुख नीतीश सिन्हा, वित्त […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 13, 2015 8:03 PM

फोटो– मयूरहंड एक मेंबैठक में उपस्थित लोग मनरेगा व आइपीपी की योजनाओं के चयन को लेकर बैठकमयूरहंड. कदगावां पंचायत अंतर्गत मखरौल गांव में मंगलवार को मनरेगा व आइपीपी की योजनाओं के चयन को लेकर बैठक हुई. बैठक में रांची व चतरा के कई अधिकारी शामिल हुए. ग्रामीण विकास विभाग के संसाधन प्रमुख नीतीश सिन्हा, वित्त प्रबंधक विजय मिश्रा, एसडीओ सतीश चंद्रा, पंचायती राज पदाधिकारी अमेरिकन रविदास व डीएओ अशोक सिन्हा की उपस्थिति में ग्रामसभा करा कर लोगों ने 10 योजनाओं का चयन किया. इस मौके पर आइपीपी के तहत चयनित योजनाओं की समीक्षा भी की गयी. नजरी नक्शा में सुधार लाने को कहा गया. ग्रामीणों को छोटी-छोटी योजनाओं का चयन करने को कहा गया. ग्रामीणों से स्वतंत्र होकर ग्रामसभा में योजनाओं का चयन करने को कहा गया. मौके पर बीडीओ प्रवीण रोहित कुजूर, बीपीओ विनोद गुप्ता आदि मौजूद थे. इन योजनाओं का चयन किया गया बड़का आहर का गहरीकरण, खेतों तक पक्की नाली का निर्माण, तालाब के मेड़ पर पौधरोपण, बड़का आहर से हरिजन टोला तक पक्की नाली, छठ घाट का निर्माण, श्मशान घाट पर पौधरोपण आदि योजनाओं का चयन किया गया. मां भद्रकाली मंदिर परिसर में आज मेला लगेगाइटखोरी. मकर संक्रांति के मौके पर 14 जनवरी (बुधवार) को हर वर्ष की तरह मां भद्रकाली मंदिर परिसर में मेला लगेगा. मेला को लेकर लोगों में खासा उत्साह है. मेला को लेकर श्रद्धालु भी पहुंचने लगे हैं. परिसर में चूड़ा, दही व तिलकुट की दुकानें सज गयी हैं.

Next Article

Exit mobile version