अगले हफ्ते चार फीसदी महंगी होगी मर्सिडीज बेंज
नयी दिल्ली. जर्मनी की कार निर्माता मर्सिडीज बेंज 22 जनवरी से देश में अपने सभी उत्पादों के दामों में चार फीसदी की बढ़ोतरी करेगी, ताकि सरकार की ओर से रियायत खत्म किये जाने के बाद ज्यादा उत्पाद शुल्क की अदायगी की भरपाई की जा सके. कंपनी ने एक विज्ञप्ति में बताया कि मर्सिडीज बेंज की […]
नयी दिल्ली. जर्मनी की कार निर्माता मर्सिडीज बेंज 22 जनवरी से देश में अपने सभी उत्पादों के दामों में चार फीसदी की बढ़ोतरी करेगी, ताकि सरकार की ओर से रियायत खत्म किये जाने के बाद ज्यादा उत्पाद शुल्क की अदायगी की भरपाई की जा सके. कंपनी ने एक विज्ञप्ति में बताया कि मर्सिडीज बेंज की कारों की कीमत में बढ़ोतरी की वजह 31 दिसंबर, 2014 से उत्पाद शुल्क में छूट खत्म करना है. मर्सिडीज बेंज देश में लक्जरी हैचबैक ए-क्लास से लेकर सेडान एस-500 कारों तक की बिक्री करती है, जिनकी कीमत 26 लाख से 1.44 करोड़ रुपये के बीच है. इसके अलावा, कंपनी एएमजी शृंखला की कारें भी बेचती है. इसमें सीएलए-45, एएमजी (68.5 लाख रुपये) से लेकर जी-63 एएमजी (1.8 करोड़ रुपये) तक की कारें शामिल हैं.