आइफा के बच्चों ने बनाये पतंग
फोटो–ट्रैक पर प्रतियोगिता के विजेताओं को किया गया सम्मानित रांची. आइफा के तत्वावधान में मंगलवार को पतंग बनाओ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इसमें विद्यार्थियों ने विभिन्न डिजाइन की पतंगों का निर्माण किया. प्रतियोगिता को दो वगार्ें में बांटा गया था. इसमें सीनियर एवं जूनियर वर्ग के बच्चे शामिल हुए. विद्यार्थियों ने अलग-अलग थीम पर […]
फोटो–ट्रैक पर प्रतियोगिता के विजेताओं को किया गया सम्मानित रांची. आइफा के तत्वावधान में मंगलवार को पतंग बनाओ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इसमें विद्यार्थियों ने विभिन्न डिजाइन की पतंगों का निर्माण किया. प्रतियोगिता को दो वगार्ें में बांटा गया था. इसमें सीनियर एवं जूनियर वर्ग के बच्चे शामिल हुए. विद्यार्थियों ने अलग-अलग थीम पर पतंगें बनायीं. बटर फ्लाई रोप, लेडी फे स, हार्ट, सेव गर्ल व नमो पतंग बनाये. सीनियर वर्ग में शैल प्रिया प्रथम, सोफिया द्वितीय एवं जूनियर वर्ग में दिव्यांश प्रथम, सईश द्वितीय, आयुष तृतीय स्थान पर रहे. विजेताओं को आइफा द्वारा सम्मानित किया गया. यह जानकारी साबिर हुसैन दी.