11.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिजली चोरी के खिलाफ सघन छापेमारी अभियान

634 पर प्राथमिकी और जुर्मानावरीय संवाददातारांची : बिजली चोरी के खिलाफ झारखंड ऊर्जा विकास निगम द्वारा पूरे राज्य में सघन छापेमारी अभियान चलाया. सुबह छह बजे से शाम के छह बजे तक अभियान चलाया गया, जिसमें 2110 परिसरों में छापेमारी की गयी. 634 परिसरों बिजली चोरी का मामला पकड़ा गया. इनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर […]

634 पर प्राथमिकी और जुर्मानावरीय संवाददातारांची : बिजली चोरी के खिलाफ झारखंड ऊर्जा विकास निगम द्वारा पूरे राज्य में सघन छापेमारी अभियान चलाया. सुबह छह बजे से शाम के छह बजे तक अभियान चलाया गया, जिसमें 2110 परिसरों में छापेमारी की गयी. 634 परिसरों बिजली चोरी का मामला पकड़ा गया. इनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर 77.56 लाख रुपये का जुर्माना किया गया है. छापेमारी की मॉनीटरिंग एपीटी टीम, आइजी विजिलेंस व सीएमडी द्वारा की जा रही थी. एपीटी के एसइ ने कहा है कि जनता बिजली चोरी की सूचना 06513041111 पर दें. ताकि उचित कार्रवाई की जा सके. रांची में सबसे अधिक चोरी के मामलेरांची में सबसे अधिक चोरी के मामले पकड़े गये. यहां 607 परिसरों में छापेमारी की गयी, जिसमें 132 परिसर में चोरी का मामला पकड़ा गया. कुल 17.52 लाख रुपये का जुर्माना किया गया है.कहां-कहां छापेमारीसर्किलबिजली चोरी के मामलेजुर्माना(लाख में)रांची13217.11गुमला242.39जमशेपुर576.53चाईबासा171.69धनबाद959.31चास7511.25डालटेनगंज173.21गढ़वा141.52दुमका192.37देवघर467.02साहेबगंज161.73हजारीबाग395.92रामगढ़353.07कोडरमा141.58गिरिडीह342.86कुल63477.56

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें