जेएससीए वित्तीय अनियमितता मामले की सुनवाई 19 जनवरी को
रांची : हाइकोर्ट में मंगलवार को झारखंड स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन (जेएससीए) में हुए करोड़ों के वित्तीय अनियमितता को लेकर दायर जनहित याचिका पर आंशिक सुनवाई हुई. जस्टिस डीएन पटेल व जस्टिस प्रमाथ पटनायक की खंडपीठ ने मामले की सुनवाई के लिए 19 जनवरी की तिथि निर्धारित की. प्रार्थी की ओर से समय देने का आग्रह […]
रांची : हाइकोर्ट में मंगलवार को झारखंड स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन (जेएससीए) में हुए करोड़ों के वित्तीय अनियमितता को लेकर दायर जनहित याचिका पर आंशिक सुनवाई हुई. जस्टिस डीएन पटेल व जस्टिस प्रमाथ पटनायक की खंडपीठ ने मामले की सुनवाई के लिए 19 जनवरी की तिथि निर्धारित की. प्रार्थी की ओर से समय देने का आग्रह किया गया था. उल्लेखनीय है कि प्रार्थी राकेश कुमार व अन्य की ओर से जनहित याचिका दायर कर जेएससीए पर वित्तीय गड़बड़ी करने का आरोप लगाया गया है.