फार्म भरने के लिए 20 सितंबर तक का समय
रांची: राजधानी रांची के केबल टीवी दर्शक बिना परेशानी के अपनी पसंद के चैनल देख सकेंगे. कंज्यूमर एप्लिकेशन फार्म (सेफ) नहीं भरने की स्थिति में अभी कनेक्शन नहीं कटेगा. दूरसंचार नियामक ट्राई ने दर्शकों को फार्म भरने के लिए 20 सितंबर तक का समय दिया है. पहले यह अवधि 25 जुलाई तक ही थी. यह […]
रांची: राजधानी रांची के केबल टीवी दर्शक बिना परेशानी के अपनी पसंद के चैनल देख सकेंगे. कंज्यूमर एप्लिकेशन फार्म (सेफ) नहीं भरने की स्थिति में अभी कनेक्शन नहीं कटेगा. दूरसंचार नियामक ट्राई ने दर्शकों को फार्म भरने के लिए 20 सितंबर तक का समय दिया है. पहले यह अवधि 25 जुलाई तक ही थी. यह अवधि बढ़ायी जा चुकी है.
क्या है सेफ
केबल टीवी दर्शकों को नाम, पते के साथ ही उनकीपसंद के चैनलों की जानकारी एक आवेदन पत्र में भरना है. ग्राहकों को यह फार्म केबल टीवी संचालकों से मिलना है. ट्राई का कहना है कि सारी प्रक्रिया पूरी करने के बाद ही दर्शक वास्तविक रूप से केबल टीवी डिजिटलाइजेशन का मजा ले सकेंगे.
क्या है ट्राई के निर्देश में
ट्राई ने अपने निर्देश में स्पष्ट रूप से कहा है कि ग्राहक केबल ऑपरेटर या मल्टी सिस्टम ऑपरेटर के पास कंज्यूमर एप्लिकेशन फार्म अवश्य भर कर जमा करें. मुंबई क्षेत्र के लिए फार्म भरने की अंतिम तिथि दो अगस्त तक, कोलकाता के लिए 23 अगस्त तक तथा रांची समेत अन्य 38 शहरों (जहां फेज 2 में डिजिटलाइजेशन हुआ था) के लिए 20 सितंबर अंतिम तिथि निर्धारित की है. ट्राई ने केबल ऑपरेटरों को नये कनेक्शन फार्म मिलने के बाद ही शुरू करने की हितायत भी दी है.