वूल हाउस मार्ट में ऑफर
फोटो हैरांची. वूल हाउस मार्ट में विंटर कलेक्शन पर ऑफर पेश किया गया है. कडरू मोड़ स्थित शोरूम में दो की खरीद पर एक फ्री ऑफर पेश किया गया है. साथ ही फ्लैट 20 से 40 प्रतिशत छूट की भी पेशकश दी गयी है. प्रतिष्ठान के संचालक मदनसेन कुजारा ने बताया कि यहां पुरुषों के […]
फोटो हैरांची. वूल हाउस मार्ट में विंटर कलेक्शन पर ऑफर पेश किया गया है. कडरू मोड़ स्थित शोरूम में दो की खरीद पर एक फ्री ऑफर पेश किया गया है. साथ ही फ्लैट 20 से 40 प्रतिशत छूट की भी पेशकश दी गयी है. प्रतिष्ठान के संचालक मदनसेन कुजारा ने बताया कि यहां पुरुषों के लिए जैकेट, स्वेटर, बंडी, कोट, प्लेजर, टोपी, शॉक्स, महिलाओं के लिए जैकेट, शॉल, कार्डिगन, लांग ब्लाउज का संग्रह रखा गया है. लोग ऑफर का जमकर लाभ उठा रहे हैं.