श्री वैष्णवी देवी वार्षिकोत्सव 30 से
रांची: देवी दर्शन महायज्ञ महोत्सव समिति, गेतलहातु द्वारा श्री वैष्णवी देवी का वार्षिकोत्सव महायज्ञ का आयोजन 30 जनवरी से एक फरवरी तक मनाया जायेगा. कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आमंत्रण रथ राजधानी में भ्रमण कर रहा है. श्रद्धालु कलश यात्रा, कन्या पूजन एवं सामूहिक दुर्गा चालीसा एवं हनुमान चालीसा में अपना पंजीयन करा सकते […]
रांची: देवी दर्शन महायज्ञ महोत्सव समिति, गेतलहातु द्वारा श्री वैष्णवी देवी का वार्षिकोत्सव महायज्ञ का आयोजन 30 जनवरी से एक फरवरी तक मनाया जायेगा. कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आमंत्रण रथ राजधानी में भ्रमण कर रहा है. श्रद्धालु कलश यात्रा, कन्या पूजन एवं सामूहिक दुर्गा चालीसा एवं हनुमान चालीसा में अपना पंजीयन करा सकते है. यह जानकारी सचिव रंजीत कुमार ने दी.