टीसीएस ने नौ महीनों मेंे हटा दिये 2,574 कर्मचारी
नयी दिल्ली. देश की सबसे बडी सॉफ्टवेयर सेवा प्रदाता टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) चालू वित्त वर्ष के पहले नौ महीनों में 2,574 कर्मचारियों को कंपनी छोड़ने को कहा है, जबकि पूरे साल के लिए कुल 3,000 से अधिक कर्मचारी निकाले जा सकते हैं. कंपनी ने कहा है कि कर्मचारियों की यह निकासी स्वैच्छिक नहीं है. […]
नयी दिल्ली. देश की सबसे बडी सॉफ्टवेयर सेवा प्रदाता टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) चालू वित्त वर्ष के पहले नौ महीनों में 2,574 कर्मचारियों को कंपनी छोड़ने को कहा है, जबकि पूरे साल के लिए कुल 3,000 से अधिक कर्मचारी निकाले जा सकते हैं. कंपनी ने कहा है कि कर्मचारियों की यह निकासी स्वैच्छिक नहीं है. कंपनी ने दावा किया है कि संगठन के किसी भी स्तर पर कर्मचारियों को हटाने की उसकी कोई योजना नहीं है. टीसीएस ने एक बयान में कहा कि इस वित्त वर्ष के पहले नौ महीनों (अप्रैल-दिसंबर) में बिना स्वेच्छा के 2,574 कर्मचारियों को काम से हटाया गया, जो कुल कर्मचारियों का 0.8 प्रतिशत है. सितंबर के आखिर में कंपनी में कुल 3,13,757 कर्मचारी थे.