लेनोवो का 4999 रुपये में टैब

फोटो हैलेनोवो ने बजट रेंज टैबलेट के बाजार में सस्ता टैबलेट पेश किया है. लेनोवो टैब 2 ए7-10 नाम से उतारे गये इस टैब की कीमत 4999 रुपये रखी गयी है. सात इंच स्क्रीन वाले इस टैब में एंड्रॉयड 4.4 किटकैट ऑपरेटिंग सिस्टम है. लेनोवो की ओर से इस टैबलेट के लिए जल्द ही एंड्रॉयड […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 13, 2015 11:02 PM

फोटो हैलेनोवो ने बजट रेंज टैबलेट के बाजार में सस्ता टैबलेट पेश किया है. लेनोवो टैब 2 ए7-10 नाम से उतारे गये इस टैब की कीमत 4999 रुपये रखी गयी है. सात इंच स्क्रीन वाले इस टैब में एंड्रॉयड 4.4 किटकैट ऑपरेटिंग सिस्टम है. लेनोवो की ओर से इस टैबलेट के लिए जल्द ही एंड्रॉयड के नये वर्जन 5.0 लॉलीपॉप का अपडेट दिया जायेगा. इस टैब में 1.3 गीगाहर्ट्ज का क्वॉडकोर मीडियाटेक प्रोसेसर है. एक जीबी रैम व आठ जीबी इंटरनल मेमोरी है, जिसे माइक्र ोएसडी कार्ड की मदद से 32जीबी तक किया जा सकता है. इसमें 3450 एमएएच की बैटरी लगी है. इसमें 0.3 एमपी कैमरा आगे की तरफ है. इसे ब्लैक व व्हाइट रंग में उपलब्ध कराया गया है. कंपनी को उम्मीद है कि इस टैब के आने के बाद इस बाजार में प्राइस वार तेज होगी. इसका लाभ सीधे उपभोक्ताओं को मिलेगा. उन्हें बेहतरीन फीचर के साथ सस्ते टैबलेट मिलेंगे.

Next Article

Exit mobile version