डकैती कांड में शामिल छह अपराधी गिरफ्तार
रांची: मांडर के बाजार टांड़ निवासी सेवानिवृत्त सीसीएल कर्मी मो आलम के घर में हुई डकैती के मामले में पुलिस ने छह अपराधियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अपराधियों में बाजारटांड़ निवासी इश्तेयाक अंसारी, तौहीद अंसारी, शाहिद अंसारी, मुर्शीद अंसारी, नूर हकीम और आशिक खान उर्फ आसिफ खान शामिल हैं. पुलिस ने मो आलम के […]
रांची: मांडर के बाजार टांड़ निवासी सेवानिवृत्त सीसीएल कर्मी मो आलम के घर में हुई डकैती के मामले में पुलिस ने छह अपराधियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अपराधियों में बाजारटांड़ निवासी इश्तेयाक अंसारी, तौहीद अंसारी, शाहिद अंसारी, मुर्शीद अंसारी, नूर हकीम और आशिक खान उर्फ आसिफ खान शामिल हैं.
पुलिस ने मो आलम के घर में हुई डकैती के 1.20 लाख रुपये में से 10 हजार रुपये और सोने-चांदी के जेवरात बरामद किये हैं. घटना में शामिल दो अपराधी राजश्री गुप्ता और गोला निवासी उमेश करमाली फरार है. एसएसपी प्रभात कुमार ने मंगलवार को प्रेस को बताया कि गत सात जनवरी की देर रात आठ अपराधियों ने मो आलम के घर में धावा बोला था और नकद 1.20 लाख रुपये समेत सोने-चांदी के जेवरात की डकैती कर फरार हो गये थे. एसएसपी ने बताया कि गिरोह का सरगना इश्तेयाक अंसारी है.
घटना के बाद मामले को लेकर मांडर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी. बाद में गिरफ्तारी के लिए खलारी डीएसपी राधा प्रेम किशोर के नेतृत्व टीम का गठन किया गया था. सोमवार की देर रात अपराधियों के बारे सूचना मिली, जिसके बाद टीम में शामिल पुलिस पदाधिकारियों ने अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया. अन्य अपराधियों की तलाश जारी है.