संयुक्त सचिव से विशेष सचिव तक के पदों की संख्या होगी कम, पदों में कटौती का प्रस्ताव
रांची: सरकार ने राज्य प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों के लिए संयुक्त सचिव से लेकर विशेष सचिव स्तर तक के पदों में कटौती करने का फैसला किया है. पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के कार्यकाल में पदों की संख्या 69 से बढ़ा कर 170 कर दी गयी थी. पर मुख्यमंत्री रघुवर दास के निर्देश पर कार्मिक विभाग […]
रांची: सरकार ने राज्य प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों के लिए संयुक्त सचिव से लेकर विशेष सचिव स्तर तक के पदों में कटौती करने का फैसला किया है. पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के कार्यकाल में पदों की संख्या 69 से बढ़ा कर 170 कर दी गयी थी. पर मुख्यमंत्री रघुवर दास के निर्देश पर कार्मिक विभाग ने कैडर स्ट्रैंथ की दोबारा समीक्षा की. पदों की कटौती का प्रस्ताव तैयार किया. इसमें पूर्ववर्ती सरकार की ओर से बढ़ाये गये 101 में से 62 पदों को रद्द करने की बात कही गयी है. 39 पदों की वृद्धि को मान्य रखा गया है.
कुल 108 पदों का प्रस्ताव : कैडर स्ट्रैंथ की समीक्षा के बाद कार्मिक विभाग कटौती के बाद कुल पदों की संख्या घटा कर 108 करने का प्रस्ताव दिया है. संयुक्त सचिव स्तर पर बढ़ाये गये 135 पदों को कम कर 100 करने का प्रस्ताव दिया है. संयुक्त सचिव स्तर के ही 39 पद को मान्य रखा है. वहीं अपर सचिव स्तर पर बढ़ाये गये 15 पदों को समाप्त करने की बात कही गयी है. इसी तरह विशेष सचिव स्तर के बढ़ाये गये 12 पदों को भी समाप्त करने का प्रस्ताव है.
तीन दिन में बढ़ाये गये थे पद
पिछली सरकार ने सितंबर में तीन दिनों के अंदर कैडर स्ट्रैंथ की समीक्षा से लेकर कैबिनेट की सहमति तक की प्रक्रिया पूरी कर दी थी. इस हड़बड़ी से प्रशासनिक हलकों में चर्चा थी कि कुछ अफसरों को जल्द प्रोन्नति देने के लिए कोरम पूरा कर दिया गया. जबकि पिछले 11 वर्षो से मामला लंबित चल रहा था.
पदनाम पूर्व 2014 में की वर्तमान पदों पदों में कटौती बचे पदों
पद गयी वृद्धि की संख्या का प्रस्ताव की संख्या
संयुक्त सचिव स्तर 61 74 135 35 100
अपर सचिव स्तर 05 15 20 15 05
विशेष सचिव स्तर 03 12 15 12 03
कुल 69 101 170 62 108